सिसवन सिवान।सिसवन प्रखंड के सिसवन स्थित एक सरकारी विद्यालय में पढऩे वाली आठ साल की छात्रा ने स्कूल के एक शिक्षक पर बाथरूम साफ करने का आरोप लगाया है. छात्र द्वारा लगाए गए आरोप का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.बताया गया की वीडियो के आधार पर परिजनों ने इसकी शिकायत भी शिक्षा विभाग के अधिकारियों से की है. घटना सिसवन स्थित कन्या मध्य विद्यालय पुरव पट्टी की बताई गई है. बताया गया कि बच्चे पढ़ने के लिए स्कूल पहुंचे थे.प्रार्थना समापन के बाद सभी बच्चे अपने-अपने वर्ग में चले गए तभी विद्यालय किसी शिक्षक ने एक चौथे वर्ग की छात्रा को बुलाकर बाथरूम साफ करने की बात कही.इसके बाद छात्रा साफ करने लगी.विद्यालय सिसवन ताजपुर मुख्य मार्ग पर होने के कारण रास्ते से गुजर रहे किसी ग्रामीण ने शौचालय साफ करते छात्रा को देखकर इसकी जानकारी अन्य ग्रामीणों को दी .मौके पर दर्जनों की संख्या में ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हो गई.भीड़ ने छात्रा से पूछा तो छात्र ने बताया कि स्कूल के सुरेश सर द्वारा उन्हें शौचालय साफ करने को कहा गया था. इधर शिक्षक ने आरोप को बेबुनियाद बताया है।