सिसवन(सीवान)सिसवन प्रखड़ के ऐतिहासिक बाबा महेंद्र नाथ धाम पर आगामी 8 मार्च को महाशिवरात्रि के मौके पर लगने वाले मेले व 7 मार्च की रात्रि में आयोजित मेंहदार महोत्सव की सफलता के लिए सिवान सदर के अनुमंडल पदाधिकारी सुनील कुमार ने मंगलवार को स्थानीय प्रशानिक अधिकारियों व पुजारियों के साथ बैठक किया.बताया गया की बैठक मे महेंद्र नाथ मंदिर परिसर एवं कार्यक्रम स्थल की साफ-सफाई व्यवस्था के साथ ही मंदिर के तरफ आने वाली सभी सड़कों पर बैरिकेडिंग सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए. वहीं बैठक को लेकर चैनपुर निवासी रिटायर्ड कर्नल नरेंद्र देव नारायण सिंह ने बताया कि बिहार राज्य धार्मिक न्यास बोर्ड द्वारा मुझे बाबा महेंद्र नाथ न्यास समिति के सचिव व सदर अनुमंडल पदाधिकारी को अध्यक्ष बनाया गया है.लेकिन बैठक में मुझे व समिति के किसी अन्य सदस्यों को सूचना नहीं दी गई. कर्नल ने बताया कि आनन फानन में कोरम पूरा करने के लिए बैठक का आयोजन किया गया है. बैठक मे बीडीओ सूरज सिंह, ओपी प्रभारी श्रवण पाल,अंचल निरीक्षक अनुज राय पुजारी तारकेश्वर उपाध्यय आदि थे.