सिवान जिले में एक बार फिर से शिक्षा विभाग में एक बार फिर से कुव्यवस्था का वीडियो सामने आया है। वायरल हो रहा यह वीडियो में विद्यालय शिक्षक के द्वारा छात्रा से शौचालय साफ करने का मामला टूल पड़े हुआ है जो सोशल मीडिया पर इन दिनों खूब वायरल हो रहा है। वायरल हो रहा यह वीडियो सिसवन प्रखंड के राजकीय कन्या मध्य विद्यालय सिसवन का बताया जा रहा है। वायरल वीडियो में छोटी बच्ची कहते दिख रही है कि शिक्षक सुरेश कुमार हम से शौचालय साफ करा रहे थे। जब इस बात पर स्थानीय लोग शिक्षक सुरेश कुमार पुछते है तो बह गोलमतोल जबाब देते नजर आते है। हालांकि हमारा चैनल इस खबर की पुष्टि नहीं करता है। आपको बता दे कि 22 हजार 200 करोड से अधिक का वार्षिक बजट और केके पाठक जैसे कडकदार अपर सचिव के होते हुए भी विद्यालय के शिक्षकों का याह रवैया होना बिभाग पर कलंक है। अब देखना है कि क्या विभाग ऐसे शिक्षकों पर कोई कार्रवाई करती है या फिर मामला जस का टस रह जाता है। यह तो आने वाला समय ही बताएगा। फिलहाल आप देख रहे है। सिवान जिला से यह खास रिपोर्टर