भाकपा माले प्रखंड कमिटी की बैठक आज गुठनी भाकपा माले पार्टी कार्यालय में प्रखंड सचिव सुरेश राम की अध्यक्षता में हुई. बैठक को सम्बोधित करते हुए कहा कि बिहार की जनता लड़ेगी,तानाशाही हारेगी जनसंवाद अभियान पूरे बिहार में 21 फरवरी से शुरू होगा,27 तक चलेगा. 28 फरवरी को जिला मुख्यालय पर एक बड़े मार्च के जरिए इसका समापन होगा. सभी विधानसभा क्षेत्रों में प्रचार रथ निकलेगा. उन्होंने कहा कि नीतीश जी ने 6 बार पलटी मार कर 9वीं बार मुख्यमंत्री की शपथ ली है. उन्होंने सामाजिक न्याय के कर्पूरी ठाकुर के बाद बढ़ते एजेंडा और नौजवानों की नौकरी के सपने के साथ विश्वासघात किया है. भाजपा का नीतीश गठबंधन को लोकसभा चुनाव में पलटना जनता की ओर से पलटू चाचा का जवाब होगा. मौके पर रामा जी यादव,इंद्रजीत कुशवाहा,रबिन्द्र पासवान,नवमीलाल पासवान,गजराज राम,अनिल राम, शेषनाथ राम, चंद्रप्रकाश साह,मालती देवी मौजूद रहे.