बिहार के सिवान जिला से राहुल कुमार की रिपोर्ट: शहर के शुक्ल टोली स्थित प्रसिद्ध हनुमान मंदिर में बुधवार को वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया जा रहा है। इसके साथ ही भगवान हनुमान जी की दिव्य दर्शन के लिए भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी है। भव्य तोरण द्वार के साथ ही पूरे परिसर की भव्य सजावट की गई है। यहां पर मंदिर प्रबंधन के अलावा सेवा दल के सदस्यों की टोली पूरी व्यवस्था की निगरानी कर रही है। यहां पर सुबह से हनुमान जी के दिव्य दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ है। मंदिर परिसर में सुबह से ही भक्तों की लंबी-लंबी कतारें लगी हुई हैं। सुबह सात से शाम पांच बजे तक दिव्य दर्शन और सुंदरकांड के पाठ का आयोजन किया जाएगा। पाठ के समापन के बाद श्रद्धालुओं के आगमन तक महाप्रसाद का वितरण जारी रहेगा। रंग-बिरंगी रौशनी व फूलों से मंदिर से लेकर गर्भगृह तक को सजाया गया है।