सिवान जिला के रघुनाथपुर प्रखंड क्षेत्र में मौसम में परिवर्तन के कारण तेज बारिश हो रही है बारिश होने के कारण दलहनी फसलों को नुकसान होने का अनुमान लगे आ जा रहा है तो कंचन में देर बाद से बारिश हो रही है इस समय किसानों का कहना था की दलहनी फसलों में फूल लग गए हैं बारिश के कारण उनके फूल झड़ जाएंगे जिस नुकसान होगा