सिवान मुफसिल थाना क्षेत्र के नथू छापर गांव में आपसी विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गई। जिसमें एक पक्ष से दो महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। दोनों घायल महिला को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां एक की स्थिति गंभीर होने के कारण डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद पीएमसीएच रेफर कर दिया। घायलों की पहचान नथू छापर गांव निवासी जमील अहमद की पत्नी नैना खातून व बेटी रोशन तारा के रूप में हुआ है। घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि घर के बराबर में दूसरा परिवार रहता है। दोनों परिवारों में कुछ दिनों से बात की बात चल रहा था। जिसकी जानकारी होने पर पूछताछ के लिए दोनों लोग गए थे। इस दौरान लाठी डंडे व तेजधार हथियार से हमला कर दिया। इस घटना में घायल रोशन तारा की स्थिति गंभीर होने के कारण रेफर कर दिया गया है।