सिवान जिला मुख्यालय के अंबेडकर भवन के संवाद कक्ष में जिला निबंधन एवं परामर्श केंद्र से संबंधित योजनाओं पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला का उद्घाटन उप विकास आयुक्त भूपेंद्र प्रसाद की ने दीप प्रज्वलित कर किया। यह कार्यशाला में जिला निबंधन एवं परामर्श केंद्र के अंतर्गत संचालित महत्वपूर्ण तीन योजनाओं यथा- बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना, मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना एवं कुशल युवा कार्यक्रम के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। तथा इसका लाभ छात्रों को कैसे मिले इसके महत्व को बताया गया।