हसनपुरा सिवान।हसनपुरा प्रखंड क्षेत्र के एमएच नगर थाना क्षेत्र के वैसे लाइसेंसधारी जो अपने हथियारों का भैतिक सत्यापन नही करा पाए है, वे हर हाल में अपने हथियारों का भौतिक सत्यापन कराना सुनिश्चित करेंगे। इस संदर्भ में समाहरणालय सीवान के जिला सशस्त्र शाखा के द्वारा आदेश पारित की गई है। जिसमें निर्देशित किया गया है कि आसन्न लोकसभा आम चुनाव के मद्देनजर सभी सशस्त्र अनुज्ञप्तियों पर धारित आग्नेयास्त्रों के भौतिक सत्यापन हेतु शेष बचे हुए अनुज्ञप्तिधारियों को अंतिम मौके देते हुए उनके आग्नेयास्त्रों का भौतिक सत्यापन हेतु ( द्वितीय चरण ) में दिनांक 19 फरवरी से 21 फरवरी 2024 तिथि निर्धारित की गई है। यह भौतिक सत्यापन प्रखंड विकास पदाधिकारी राजेश्वर राम की उपस्थिति में कई जाएगी। गौरतलब हो कि बीते 12 फरवरी से 15 फरवरी 2024 तक प्रथम चरण का तिथि निर्धारित की गई थी। जहां उक्त तिथि में 93 अनुज्ञप्तिधारियों द्वारा अपने-अपने हथियारों का भौतिक सत्यापन कराए है, जो बुहत कम है।