बिहार के सिवान जिले के रघुनाथपुर की रिपोर्ट: रघुनाथपुर बाजार स्थित बबुआ जी के मार्केट में सोमवार को जन सुराज कार्यालय का उद्घाटन किया गया. लोकसभा चुनाव से पहले जन सुराज के जिलाध्यक्ष इंतखाब अहम्मद के नेतृत्व में दीप प्रज्वलित कर कार्यालय का उद्घाटन किया गया. कार्यालय उद्घाटन के मौके पर मौजूद वक्ताओं ने यह स्पष्ट कर दिया की प्रशांत किशोर के नेतृत्व में जन सुराज 2025 में आगामी बिहार विधानसभा का चुनाव लडेगी और जनता के मूड के अनुसार बिहार की तकदीर और तस्वीर दोनो बदल जाएगी. सभा में पूर्व मुखिया अजीत सिंह, पूर्व सरपंच टुन्ना सिंह, जितेन्द्र सिंह, अंकित सिंह सहित सैकड़ों लोग मौजूद थे.