राहुल अखिलेश संदेश रथ आज आंदर प्रखण्ड के पतार बजार में सिवान जिले के कई प्रखण्डो का भ्रमण करते हुए पहुंचा. जिसका स्वागत किया गया , रथ के साथ चल रहे प्रो . ( डॉ . ) शशि भूषण पाण्डेय और श्री नागेन्दर कुमार सिंह के द्वारा बाताया गया की ये रथ - 26/11/2023 को सदाकत आश्रम कांग्रेस भवन से डॉ . अखिलेश प्रसाद सिंह जी द्वारा पूर्व मुख्यमंत्री श्री कृष्ण सिंह जी जयंती के दिन हरी झण्डी दिखकर रवाना किया गया , यह रथ विहार के कई जिलो में भ्रमण करते हुए सिवान में 17/02/24 से रघुनाथपुर , तथा दरौली प्रखण्डों का दौरा करते हुए आज आंदर प्रखंड के पतार बजार पहुंचा जहां कांग्रेस के प्रखंड अध्यक्ष प्रेमनाथ पांडे राजिव लोचन सिंह , भोलाजी राजभर सतार खान , मलखान सिंह , भोला यादव , गोलू मदेशिया , दिनानाथ राम , डा . रमेश चन्द्र पाण्डेय , श्रीराम प्रसाद आदि लोगों ने मिलकर स्वागत किया और साथ ही राहुल अखिलेश संदेश से आम जनो को अवगत कराया गया और अपिल किया गया की आप सभी कांग्रेस से जूड़े जो आपके अधिकारो के लिए अकेल लड़ रही है । ,