बिहार के सिवान जिले के बड़हरिया की रिपोर्ट: बड़हरिया थाना की पुलिस ने थाना क्षेत्र के लगभग आधा दर्जन डीजे संचालको पर एफआईआर दर्ज किया है. एसपी अमितेश कुमार ने विज्ञप्ति जारी कर बताया है कि डीजे पर अश्लील गाना बजाने के संदर्भ में लाइसेंसधारी संचालकों पर यह कार्रवाई की गई है. उन्होंने बताया कि मुसेहरी के संतोष डी० जे०, त्रिलोकी हाता के आयुष डी०जे० और संजय डी०जे०, इजहीवाडी कुर्मी टोला के विष्णु डी०जे०, इजमाली के शमशेर डी०जे०, राजू कुमार शर्मा और मनोज कुमार डीजे मालिक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है.