बिहार के सिवान जिला से सदर की रिपोर्ट: सिवान: बजाज हिंदुस्तान शुगर फैक्ट्री प्रतापपुर के तत्वाधान में आज बसंत कालीन गन्ना बुवाई को लेकर एक संगोष्ठी का आयोजन प्रखंड क्षेत्र के फुलवरिया में आयोजित किया गया। इस अवसर पर प्रखंड के सैकड़ो की संख्या में उपस्थित किसानों को संबोधित करते हुए प्रतापपुर शुगर फैक्ट्री के गाना महाप्रबंधक वीरेंद्र सिंह ने कहा कि अकाल आंख से गाने की बुवाई पीरियड के माध्यम से ज्यादा से ज्यादा क्षेत्रफल में करें। जिससे ऑस्टिन कम बीज में बुवाई करके अधिक उत्पादन प्राप्त किया जा सकता है। उन्होंने किसानों को नगदी फसल की खेती करने पर बल देते हुए कहा कि गन्ने की खेती सबसे सुलभ और सस्ती है। इसे करके किसान समृद्ध हो सकते हैं।
