नमस्कार दोस्तों , असम के शिवानवारी असमपुरा प्रखंड क्षेत्र के तीन सौ छप्पन किसानों से उन्नीस सौ अड़तालीस प्वाइंट पचास एम . पी . धान की खरीद की गई है । यह बताया गया कि हसनतपुरा प्रखंड क्षेत्र के कुल 944 किसानों ने वर्ष 2000 - 23 - 24 के तहत 3000 एम . सी . धान की खरीद के लक्ष्य के साथ धान खरीद के लिए पंजीकरण कराया था । जहां धान की खरीद ट्वेल्व पैक और एक व्यापार मंडल द्वारा की गई , वहीं उन्होंने बताया कि अब तक एस . एस . सी . को एक सौ पैंतालीस एम . पी . सी . एम . आर . की आपूर्ति की जा चुकी है ।