सिवान की जदयू सांसद कविता सिंह ने बड़हरिया प्रखंड मुख्यालय के बड़हरिया - गोपालगंज मेन रोड थाना के बगल से पं दीनदयाल नगर जाने वाली सड़क का शिलान्यास किया। गोपालगंज रोड से बड़हरिया गांव में जाने वाली इस सड़क का शिलान्यास किया। इस मौके पर आचार्य पं राकेश मिश्र के वैदिक मंत्रोच्चार के बीच सांसद कविता सिंह ने पूजा कर और नारियल फोड़कर इस मार्ग का विधिवत शिलान्यास किया। भाजपा नेता अनुरंजन मिश्र की पहल पर बनने वाली इस सड़क के जीर्णोद्धार से लोगों को बरसात के दिनों में होने वाली कठिनाइयों से मुक्ति मिल जाएगी। अगर सब कुछ ठीक- ठाक रहा तो जल्द ही यह सड़क बन कर तैयार हो जाएगी। मौके पर सांसद ने कहा कि क्षेत्र का विकास उनकी प्राथमिकता और प्रतिबद्धता है।