सिवान जिला के बसंतपुर थाना क्षेत्र के बसंतपुर में शुक्रवार को शंकर राय के घर में बम फेंक देने से तीन बच्चों के घायल हो जाने के मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. इसकी जानकारी एसपी अमितेश कुमार ने एक विज्ञप्ति जारी कर दिया है उन्होंने बताया कि इस मामले में बसंतपुर थाना कांड संख्या -61 / 2024 दर्ज किया गया है. साथ ही घटना में शमिल तीनो प्राथमिक अभियुक्त ( 1 ) अजय कुमार पिता ठाकुर राम ( 2 ) अरविन्द कुमार , पिता - बुन्नी लाल राम ( 3 ) सुन्नी लाल राम , पिता- विष्णुदेव राम सभी साकिन बसंतपुर थाना बसंतपुर को गिरफ्तार किया गया है, वही घटनास्थल से एक जिंदा बम बरामद है जिसे निष्क्रीय करने हेतू बम निरोधक दास्ता को सूचना दी गई है. अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी महारजगंज द्वारा घटनास्थल पर पहुँचकर जॉच किया गया हैं. विधि - व्यवस्था समान्य है एवं अग्रिम कार्रवाई की जा रही हैं.