बिहार के सिवान जिला से राहुल कुमार की रिपोर्ट: सिवान के देशरत्न डॉ. राजेन्द्र प्रसाद के पैतृक गांव जिरादेई में जनसुराज के प्रखंड कार्यालय का उद्घाटन जिला संगठन महासचिव राजीव रंजन पांडेय ने फीता काटकर किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जनसुराज के सभापति डॉ. जमील अहमद ने किया। सर्वप्रथम सभी सदस्यों ने देशरत्न डॉ राजेन्द्र प्रसाद के प्रतिमा पर माल्यार्पण किया, तत्पश्चात सर्वधर्म प्रार्थना के साथ बैठक की कार्यवाई आरम्भ की गई। मौके पर जिला मुख्य प्रवक्ता कृष्ण कुमार सिंह ने कहा कि महात्मा गांधी एवं बुद्ध के दर्शन पर आधारित है जनसुराज। उन्होंने बताया कि बिहार में शिक्षा, कृषि, अर्थ एवं युवाओं का पलायन तथा बेरोजगारी यक्ष प्रश्न बना हुआ है जिसका उत्तर मिलते ही बिहार की दशा व दिशा बदल जायेगी। उन्होंने बताया कि प्रशांत किशोर जी का पदयात्रा पूर्ण होने पर बिहार के विकास का रोडमैप जारी होगा तथा सही लोग सही सोच एवं सामूहिक प्रयास के बल पर इसको धरातल पर उतारा जायेगा। जिससे एक नवीन बिहार का उदय होगा।