बिहार के सिवान जिला से अंबे कुमारी की रिपोर्ट : कृषि के क्षेत्र में कृषि वैज्ञानिक खेती किसानी को सुलभ बनाने के लिए अलग - अलग यंत्र तैयार कर रहे हैं , ऐसा ही कुछ मामला बिहार के सिवान जिले के महाराजगंज में देखने को मिल रहा है . जहां स्नातक के दो छात्रों ने मिलकर मात्र 20 हजार रुपए में खेत जोतने के लिए मिनी ट्रैक्टर तैयार किया है . चौंकाने वाली बात यह कि यह ट्रैक्टर डीजल से नहीं , बल्कि एलपीजी से चलता है . 1 लीटर एलपीजी में आप 5 कट्ठा खेत आसानी से जोत सकते हैं .मिनी ट्रैक्टर बनाने में एक माह का समय लगा है. बाताते चले की महाराजगंज अनुमंडल के शूरवीर गांव निवासी रमाकांत कुमार और शिवकुमार ने इस जुगाड़ ट्रैक्टर को तैयार किया है.कबाड़ से होंडा मशीन का इंजन , बाइक का इंजन और लोहा का पार्ट लेकर मिनी टैक्टर तैयार किया है . इसपर लगभग 20 हजार रुपए खर्च आया है.