बिहार के सिवान जिले से राहुल कुमार की रिपोर्ट: सिवान जिले में बुधवार को धूमधाम से बसंत पंचमी एवं सरस्वती पूजा मनाया गया। जगह-जगह लोगों ने मां शारदे की प्रतिमा स्थापित कर धूमधाम से पूजा अर्चना की। पूजा समितियों तथा शैक्षणिक संस्थानो में प्रतिमा स्थापित कर विद्या की देवी मां सरस्वती की आराधना की गई। खासकर स्कूली बच्चों में सरस्वती पूजा को लेकर खासा उत्साह देखा गया। ऐसे समय में मौसम ने करवट ली और आसमान में बादल उमड़ने के साथ बुधवार सुबह में हल्की बुंदाबांदी भी हुई। ऐसे में मौसम का बदला मिजाज रंग में भंग डालने का काम कर रहा है। इस दौरान पचरुखी के डिस्कवरी कोचिंग सेंटर में छात्राओं के द्वारा सरस्वती पूजा पर विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया था।
