बिहार के सिवान जिले से राहुल कुमार की रिपोर्ट: बिहार विधानसभा में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा विश्वास मत हासिल करने पर जिला जदयू के वरिष्ठ नेताओं ने मुख्यमंत्री एवं उनके मंत्रिमंडल के सदस्यों को बधाई दी है। जदयू के राजनीतिक सलाहकार समिति सदस्य वह वरिष्ठ नेता सैयद नजमूल होदा ने कहा कि यह जीत मुख्यमंत्री के ईमानदारी और सुशासन की जीत है। इस जीत से बिहार के विकास में गति आएगी। बधाई देने वालों में मोहम्मद शहजाद, मतीन आलम, संतोष सिंह, अफजल खान, मंसूर खान, फैजान आलम, चुन्नू सिंह, ओम प्रकाश गुप्ता, प्रमोद चौधरी, अनिल पासवान, डॉक्टर फैजान, जदयू के पूर्व जिलाध्यक्ष मंसूर आलम, जिला अध्यक्ष चंद्र केतु सिंह, संगीता देवी आदि मौजूद रहे।