बिहार के सिवान जिला से राहुल कुमार की रिपोर्ट: समाज कल्याण विभाग बिहार सरकार के अंतर्गत महिला एवं बाल विकास निगम के तहत लैंगिक अपराधों से संरक्षण अधिनियम (पॉक्सो एक्ट) एवं लिंग चयन प्रतिषेध अधिनियम (पीएनडीटी एक्ट) पर जागरूकता किया गया। इस दौरान सिवान के अंबेडकर भवन संवाद कक्ष पर जागरूकता को लेकर प्रशिक्षण-सह-एक दिवसीय कार्यशाला आयोजन किया गया। कार्यशाला का उद्घाटन सिवान डीएम ने दीप प्रवज्जलित कर किया। इस दौरान बताया गया कि आज हर बच्चे की सुरक्षा उसकी खुद की जिम्मेदारी भी है। बच्चों की सुरक्षा के दिशा में मेरी सुरक्षा मेरी जिम्मेदारी, यौन उत्पीड़न, यौन शोषण व पोर्नोग्राफी जैसे अपराधों को रोकने के लिए पोक्सो एक्ट पर आधारित विषय तैयार की गई।