बिहार के सिवान जिला से राहुल कुमार की रिपोर्ट: सिवान के महादेव रोड में स्थित जिला निबंधन एवं परामर्श केंद्र में 16 फरवरी को एकदिवसीय रोजगार कैंप का आयोजन किया जाएगा। जिला नियोजन पदाधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि श्रम संसाधन विभाग के तत्वाधान में इस रोजगार कैंप का आयोजन किया जा रहा है। 16 फरवरी को सुबह के 10 बजे से लेकर संध्या 4 बजे तक इस कैंप में युवा हिस्सा ले सकते हैं। डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और साक्षात्कार के आधार पर युवाओं का चयन किया जाएगा। चैतन्य इंडिया फिन क्रेडिट प्राइवेट लिमिटेड कंपनी इस रोजगार कैंप में शामिल हो रही है। इसमें कस्टमर रिलेशनशिप एग्जीक्यूटिव के कुल 100 पदों के लिए कंपनी भर्ती लेगी। चयनित युवाओं को 10270 रुपया प्रति माह वेतन के साथ टीए और डीए की सुविधा के साथ पीएफ और इंश्योरेंस की भी सुविधा मिलेगी।