बिहार के सिवान जिला के बड़हरिया की रिपोर्ट: प्रखंड के जोगापुर मध्य विद्यालय एवं मध्य विद्यालय भामोपाली की तीन छात्राओं की फाइलेरिया की दवा खिलाए जाने के बाद तबीयत बिगड़ गई। मिली जानकारी के अनुसार, दवा खाकर घर पहुंची छात्राओं के बीमार होने पर उनके अभिभावकों द्वारा उन्हें बड़हरिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। जहां उनका इलाज चल रहा है। हालांकि सभी की हालत सामान्य बताई जा रही है। बीमार स्कूली छात्रा छवि कुमारी, रागिनी कुमारी जोगापुर मध्य विद्यालय की बताई जाती है तो वहीं चांदनी कुमारी भामोपाली मध्य विद्यालय की छात्रा बताई जा रही है। बताते चले कि सर्वजन दवा सेवन कार्यक्रम के तहत यह अभियान चलाया जा रहा है।