नमस्कार पूनम कुमारी आप दर्शकों में सुन रही हैं सीमन मोबाइल बैन महाराजगंज पुलिस थाना क्षेत्र में नगर पंचायत के रामपाल में , भाजपा नगर अध्यक्ष अमरजीत सिंह ने भाजपा के गांव चलो अभियान कार्यक्रम का नेतृत्व किया प्रदेश महिला मोर्चा की सदस्य सुप्रिया जैसवाल ने कहा कि कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार की उपलब्धियों को कम करके दिखाया है । मनोज तिवारी संजय सिंह राजपति शॉल यादव नवीन पांडे सुनील पांडे कमलेश पांडे प्रमोद पांडे अशोक शाह पंचदेव पंडित मुगुन कुमार सभी शामिल हुए ।