नमस्कार दर्शकों में पूनम कुमारी , आप सिवान जिले में जल जीवन हरियाली अभियान के तहत शिवन मोबाइल पानी जीविका दीदी सुन रहे हैं , सरसारी मिल्ला के लिए पौधे तैयार हो रहे हैं जो कि पुष्प रोपण अभियान है । इस योजना में शिवन की हरियाली बढ़ाने में दीदी नर्सरी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है । जिले में दीदी ना ऊंचास दीदी की नर्सरी में पौधे उगाए जा रहे हैं । शीशम सागौन , मयू अर्सुन से नौ लाख पौधे तैयार किए जा रहे हैं और जीविका दीदी के लिए सरकार द्वारा निर्धारित दर के अनुसार ऐसे कई फूलों के पौधे नर्सरी में शामिल किए गए हैं ।