बिहार के सिवान जिला से हसनपुरा की रिपोर्ट: प्रखंड के उसरी धनौती स्थित चंद्र बदन उच्च विद्यालय सह इंटर कॉलेज के खेल मैदान में चल रहे वाइसीसी क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच अगामी 18 फरवरी को खेला जाएगा। यह फाइनल मुकाबला संतोष इलेवन हसनपुरा बनाम खानपुर खैराटी हुसैनगंज टीम के बीच खेला जाएगा। इसके आयोजनकर्ता राजद के पंचायतीराज प्रकोष्ठ अध्यक्ष मनोज यादव ने बताया कि इस टूर्नामेंट में विजेता टीम को 21 हजार व उप विजेता टीम को 11 हजार की नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया जाएगा। वही इसके मुख्य अतिथि हिना सहाब व मुन्ना शाही होंगे। मैच के सहयोगी में बीरेंद्र यादव, सद्दाम, शाहबाज खान, चंदन यादव, दीपू यादव सहित अन्य है।