रघुनाथपुर प्रखंड विकास पदाधिकारी अशोक कुमार ने शनिवार को सुबह में लोगों को फाइलेरिया निरोधक का पहला खुराक खिलाकर फाइललेरिया मुक्त अभियान की शुरुआत की.मौके पर मौजूद रेफरल अस्पताल के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ• संजीव कुमार सिंह ने बताया कि फाइलेरिया रोग स्वीट प्वाइजन के रूप में शरीर में उत्पन्न होता है ।आमतौर पर हाथ/ पैर फुलने से जानकारी होती है.इस रोग की जांच में लगभग 5 से 15 साल लग जाता है।इस रोग में हाथ/पैर फुलना, महिला स्तन, बुखार, दस्त और बच्चों को भी हो जाता है । इस रोग से बचाने के लिए फाइलेरिया टीकीया खिलाई जा रही है .वर्तमान में स्वास्थ्य केन्द्रों पर दवा खिलाई जा रही है ।कुछ दिनों बाद स्वास्थ्यकर्मी डोर टू डोर परिभ्रमण कर दवा खिलाएंगे। इस मौके पर स्वास्थ्य मैनेजर एम आलम, लेखापाल कुलदीप कुमार यादव , बिपीएम संदीप कुमार , अरविन्द कुमार, सतीश कुमार अमीत कुमार आदि स्वास्थ्य कर्मी मौजूद रहे ।