हसनपुरा प्रखंड के उसरी धनौती स्थित चंद्र बदन उच्च विद्यालय सह इंटर कॉलेज के खेल मैदान में चल रहे वाइसीसी क्रिकेट टूर्नामेंट का अंतिम क्वार्टर मैच गुरुवार को खेला गया। यह मैच सीवान बनाम पंजवार टीम के बीच खेला गया। जहां सीवान की टीम ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण करने का फैसला लिया। वही मिले आमंत्रण के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजवार की टीम ने निर्धारित 16 ओवरो की मैच में 121 रनों का लक्ष्य दिया। जिसके जवाब में उतरी सीवान की टीम ने विजयी लक्ष्य का पीछा करते हुए 3 विकेट खोकर इस मैच को अपने नाम किया। वही इस मैच में बढ़िया प्रदर्शन करने वाले सीवान टीम के खिलाड़ी विशाल को प्रिया फिजियोथेरेपी हसनपुरा के तरफ से मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया। मैच के एम्पायर मिस्टर व सोनू कुमार तथा कमेंट्री उपेंद्र पांडेय व वशिष्ठ यादव के अलावे आयोजनकर्ता मनोज यादव, सहयोगी में बीरेंद्र यादव, सद्दाम, शाहबाज खान, चंदन यादव, दीपू यादव सहित अन्य के अलावे सैकड़ों खेल प्रेमी उपस्थित थे।