सीवान: मैरवा थाना में नए थानाध्यक्ष प्रमोद साह ने अपना कार्यभार संभाला .कार्यभार संभालने के पश्चात थानाध्यक्ष ने कहा कि पहली प्राथमिकता अपराध पर पूर्णतः नियंत्रण के साथ ही सरकार के निर्देश का अनुपालन करते हुए शराब बंदी को शतप्रतिशत जमीन पर उतारने का प्रयास होगा.नए थानाध्यक्ष ने शराब के धंधेबाजों व शराबियों को चेताते हुए सख्त लहजे में कहा कि यदि शराब का सेवन करना है या शराब का धंधा करना है,तो मैरवा थाना क्षेत्र से दूर रहें. अन्यथा पकड़े जाने पर शराबबंदी कानून के तहत सख्ती बरती जाएगी.उन्होंने पदभार ग्रहण करते ही कहा कि अपराधियों पर नकेल कसना और थाना क्षेत्र में अमन-चैन कायम करना हमारी पहली प्राथमिकता है.थानेदार ने यह भी कहा कि शराब कारोबारी एवं फरार अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए क्षेत्र में छापेमारी अभियान चलाया जाएगा.यही नहीं उन्होंने दावा किया कि फरार आरोपी व वारंटी भी जल्द से जल्द सलाखों के पीछे होंगे.