सिवान पुलिस महकमें में स्थानांतरण का दौर जारी है। कई थानों की कमान नये हाथों में सौंपी गयी है। नौतन थाना में तैनात पुलिस अवर निरीक्षक अशोक कुमार द्विवेदी को उसी थाना का थानाध्यक्ष बनाया गया है, जबकि पुलिस केंद्र में तैनात पुलिस अवर निरीक्षक प्रमोद कुमार साह को मैरवा, पाँपन कुमार को आंदर व सिसवन में तैनात पुअनि राकेश कुमार सिंह को उसी थाने की कमान सौंपी गयी है। वहीं पचरुखी थाना में तैनात पुलिस अवर निरीक्षक संजीत कुमार को भी पचरुखी का थानाध्यक्ष व दरौली थाना में तैनात पुलिस अवर निरीक्षक रौशन कुमार को भी दरौली थानाध्यक्ष की कमान सौंपी गयी है। इधर दरौली थाना में तैनात पुअनि रवि कुमार को असांव, गुठनी में तैनात श्रवण पाल को चैनपुर ओपी, डीआईयू शाखा में तैनात पुअनि धर्मेंद्र कुमार को सराय ओपी, पुलिस केंद्र में तैनात पुअनि मिहिर कुमार को एमएच नगर थाना और पुनि अशोक कुमार दास को मुफस्सिल थाना की कमान सौंपी गयी है।