सिवान जिले के विभिन्न थानों क्षेत्रों में विशेष अभियान चलाकर मद्यनिषेध के कांडों में शराब की बरामदगी और आरोपियों की गिरफ्तारी की गई है. इस मामले में एसपी अमितेश कुमार ने बताया कि एक जनवरी से 31 जनवरी तक सभी थानों में विशेष अभियान चलाकर देसी- विदेशी शराब धंधेबाजों को गिरफ्तार किया गया है. जिसमें 7229 लीटर विदेशी शराब बरामद की गई है, जबकि 1522 लीटर देसी शराब है. इस अभियान के दौरान 423 आरोपियों को शराब कांड मामले में गिरफ्तार किया गया है. बहुत से जगहों पर ड्रोन की सहायता से शराब जब्त किया गया. बॉर्डर क्षेत्र इलाके में बाइक से गश्ती की जाती है ताकि मुख्य सड़क को छोड़ छोटे छोटे वाहन से शराब धंधेबाज शराब इधर से उधर ना करें.