सिवान के दरौंदा विद्युत कंपनी के कनीय अभियंता के विरूद्ध प्रखंड के दर्जनों लोगों ने जिला पार्षद धर्मेंद्र कुमार यादव उर्फ छुन्नी बाबू से शिकायत किया है. ग्रामीणों का कहना है की बिजली कटने एवं बिजली बिल अधिक आने पर कनीय अभियंता से शिकायत की जाती है तो शिकायत का निवारण करने के बजाय लोगों को केस में फंसाने की धमकी देते हैं. ग्रामीण जिला पार्षद के पास शिकायत लेकर पहुंचे. जिला पार्षद ने कनीय अभियंता दीपक कुमार को फोन किया. जिसके बाद उन्होंने फोन नहीं उठाया. जिसके बाद जिला अधिकारी को पत्र लिख कर उच्च स्तरीय जांच कर कार्रवाई करने तथा स्थानांतरण करने की मांग की है.