सिवान जिला के भंटापोखर स्थित ईवीएम वेयरहाउस का मासिक निरीक्षण जिला निर्वाचन पदाधिकारी- सह -जिला पदाधिकारी मुकुल कुमार गुप्ता द्वारा किया गया। निरीक्षण के क्रम में जिला पदाधिकारी द्वारा सीसीटीवी के संचालन को देखा गया तथा उप निर्वाचन पदाधिकारी को निदेेश दिया गया कि भंटापोखर वेयर हाउस में साफ सफाई और विद्युत आपूर्ति की व्यवस्था निर्वाध रहनी चाहिए तथा यह सुनिश्चित हो कि सुरक्षा बल 24×7 मुस्तैदी से तैनात रहे। निरीक्षण के दौरान जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी के साथ पुलिस अधीक्षक अमितेश कुमार समेत अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।