दर्शकों से नमस्कार अजय कुमार और आप राजभाषा विभाग , कैबिनेट सचिवालय , बिहार सरकार , पटना द्वारा हिंदी पांडुलिपि प्रकाशन अनुदान योजना के तहत सिवान जिले की सिवान मोबाइल बान हिंदी सुन रहे हैं । उर्दू और भोजपुरी की प्रसिद्ध कवयित्री और कवयित्री आरती आलोक वर्मा को उनके गजल संग्रह जमीन पर चांद लाना है के लिए चुना गया है । उनके पति आलोक वर्मा बैंक में अधिकारी हैं । कहा जाता है कि आरती आलोक वर्मा कवयित्री होने के साथ - साथ ज्योतिषी भी हैं । वह केवल सीवान में ही नहीं बल्कि पूरे बिहार में है । हिंदी , उर्दू और भोजपुरी में वे एक प्रसिद्ध कवि और कवि हैं , इससे पहले भी एक गजल संग्रह रोशनी के सफर प्रकाशित हो चुका है , जो काफी चर्चा में रहा था ।