सिवान नगर थाना क्षेत्र में शराब तस्करों के गतिविधि व छिपा कर बेचने की धंधे को रोकने के लिए डॉग स्क्वायड टीम सिवान पहुंची। जहां शहर के दक्षिण टोला, अंबेडकर नगर निराला नगर, पंच मंदिरा, कागजी मोहल्ला, तुरहा टोली, सब्जी मंडी, दिन दयाल नगर व शास्त्री नगर सहित अन्य इलाकों में छापेमारी की गई। टीम के साथ नगर थानाध्यक्ष सुदर्शन राम व एएसआई राज कुमार मिश्रा सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद थे। हालांकि छापेमारी में शराब बरामद नहीं हुआ। थानाध्यक्ष ने कहा कि छपरा से टीम छापेमारी के लिए पहुंची थी।