दरौदा स्थानीय थाने में थाना अध्यक्ष के पद पर छोटन कुमार ने योगदान कर लिया है इस संबंध बताया गया कि पूर्व थाना अध्यक्ष प्रवीण कुमार प्रभाकर ने गोपालगंज जिले में ट्रांसफर के बाद एसपी शिवा ने बड़ौदा थानाध्यक्ष के पद की जमावड़ी छोटन कुमार को दे दिए जिन्होंने योगदान कर लिया है कोई नए थाना अध्यक्ष ने कहा कि अपराध नियम तक उनकी पहली प्राथमिकता होगी