बिहार के सिवान जिला से हसनपुरा की रिपोर्ट: प्रखंड के उसरी धनौती स्थित चंद्र बदन उच्च विद्यालय सह इंटर कॉलेज के खेल मैदान में चल रहे वाइसीसी क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन मैच शनिवार को खेला गया। यह उद्घाटन मैच गोसाईं छपरा बनाम पचरुखी टीम के बीच खेला गया।