बिहार के सिवान जिला से दरौदा की रिपोर्ट: प्रखंड क्षेत्र में सर्दी के मौसम लंबा चलने के कारण अभी तक आमों के पेड़ों पर मंजर नहीं आए हैं आमों के पेड़ों पर मंजर नहीं आने के कारण किसान किंचित देखे जा रहे हैं किसानों का कहना था कि पिछले साल इस समय तक आमों के पेड़ों पर मंजर आ चुके थे लेकिन इस साल सर्दी के मौसम लंबा चलने के कारण अभी तक आमों के पेड़ों पर मंजर नहीं आए हैं वही किसानों द्वारा संबंधित विभाग से मिलकर इसके संबंध में जानकारी भी ली जा रही है
