बिहार के सिवान जिला से सदर की रिपोर्ट: सिवान सदर अस्पताल के ओटी सहायक पवन कुमार राम के ड्यूटी से अनुपस्थित रहने के मामले में सिविल सर्जन डॉ. अनिल कुमार भट्ट ने शो-कॉज किया है। सिविल सर्जन द्वारा जारी पत्र में कहा गया है। ओटी सहायक द्वारा अस्पताल प्रशासन के द्वारा दिये गये कार्य करने से इनकार किया जाता है एवं समान्य ओटी के निरीक्षण के क्रम में हमेशा अपने कार्यस्थल पर अनुपस्थित पाये जाते है। जिसके बाद दूरभाष के माध्यम से भी सम्पर्क करने का प्रयास किया जाता है परन्तु कॉल रिसीव नही किया जाता है। प्रायः ऐसी सूचना भी प्राप्त है कि वह अपने कर्तव्य पर उपस्थित न रहकर निजी व्यवसाय व कार्य में लिप्त रहता है। इसको लेकर सिविल सर्जन ने 30 जनवरी से अगले आदेश तक उसका वेतन भुगतान पर रोक लगा दिया है।
