बिहार के सिवान जिले के भगवानपुर हाट की रिपोर्ट: भगवानपुर हाट प्रखंड के बीआरसी में पदस्थापित आदेशपाल मोख्तार बैठा के सेवानिवृत होने पर बीईओ श्रवण कुमार की अध्यक्षता में बीआरसी में विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। बीईओ श्रवण कुमार ने बताया कि मोख्तार बैठा बीआरसी में अठारह वर्षों से कार्यरत थे।उनकी सेवा सराहनीय रहा है। सरकारी कर्मचारियों के लिए श्री बैठा का कर्तव्य अनुकरणीय है। उपस्थित लोगों ने उनके कार्यकाल में किए गए कार्यों की प्रशंसा की। मुख्य अतिथि पूर्व बीईओ रास बिहारी दूबे ने कहा कि श्री बैठा आदेशपाल के पद पर कार्यरत रहते हुए विभागीय कार्यब के प्रति भी चिंतित रहते थे उन्होंने उनके स्वस्थ्य जीवन एवं दीर्घायु होने की कामना की
