बिहार के सिवान जिला से हसनपुरा की रिपोर्ट: नगर पंचायत के उसरी व अरंडा में शुक्रवार को खसरा रूबेला का निरीक्षण सह सर्वेक्षण किया गया। यह सर्वेक्षण जिले से पहुंचे डब्ल्यूएचओ एसएमओ डॉ. रंजितेश, आरआरटी डॉ. पुरूषोत्तम, यूनिसेफ एसएमसी कामरान खान व स्थानीय आशा के सहयोग से किया गया। इस दौरान अधिकारियों ने खसरा रूबेला के लक्षण वाले बच्चों का नियमित टीकाकरण कार्ड देखते हुए जानकारी प्राप्त की।