सिवान जिला प्रशासन के निर्देश पर वाहन जांच अभियान परिवहन विभाग द्वारा चलाया गया। इस दौरान डीटीओ और एमवीआई द्वारा अलग अलग जगहों पर वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इस दौरान बाइक, कार, बीस चक्का, स्कूली वाहन, हाईवा, बस, ट्रक सहित प्राइवेट गाड़ियों के अलावा मालवाहक वाहन का जांच किया गया। जिसमें परिवहन विभाग के द्वारा हेलमेट, सीट बेल्ट, पॉल्यूशन फिटनेस, परमिट, लाइसेंस के अलावे व्हीकल लोकेशन ट्रैकिंग डिवाइस सहित अन्य कई तरह की जांच की गई। परिवहन विभाग के एमवीआई राजीव रंजन के बताया की जिला प्रशासन के निर्देश पर वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। जिसमें दोषी वाहनचालकों से जुर्माना वसूले गए। मौके पर मोबाइल टीम के अलावे पुलिस बल के जवान मौजूद रहे।
