बिहार के सिवान जिला से अम्बे कुमारी की रिपोर्ट:सिवान भाकपा माले पार्टी कार्यालय पर आज माले जिला सचिव हँसनाथ राम, खेग्रामस जिला सचिव का शिवनाथ राम की संयुक्त अध्यक्षता में प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया. प्रेस कांफ्रेंस के दौरान मीडिया से बातचीत के क्रम में जिला सचिव हंसनाथ राम ने कहा कि सभी गरीबो को पक्का मकान, मनरेगा में 600 रुपया दैनिक मजदूरी, साल में 200 दिन काम की गारन्टी, सामाजिक, आर्थिक सर्वे के मुतानिक नया वास- आवास कानून बनाने, 3000 रु बृद्धा, विधवा,विकलांक को मासिक पेशन देने, दलित गरीबों का फर्जी बिजली बिल वापस करने, 200 यूनिट बिजली फ्रि देने, महाजनी सुदखोरी बंद करने माइक्रो फाइनेन्स कम्पनियों का ब्याज दर हाफ करने के सवाल पर खेत व ग्रामीण मजदुर सभा के तरफ से एक प्रेस कान्फ्रेन्स का आयोजन किया गया है। राज्य और केन्द्र सरकार अविलम्ब इसको हल करे अन्यथा 2024 के चुनाव के पहले बहुत बडा आन्दोलन किया जायेगा। इसी कड़ी में 16 फरवरी को देश व्यापी हड़ताल होगा जिस को सफल बनाने का आहवान भी किया गया।