बिहार के सिवान जिला से अम्बे कुमारी की रिपोर्ट: दरौली अंचलाधिकारी सह अपर समाहर्ता सिवान अरविंद प्रसाद सिंह के सेवानिवृत्ति के अवसर पर प्रखंड मुख्यालय परिसर में प्रखंड विकास पदाधिकारी अभिषेक चंदन की अध्यक्षता में क्षेत्र के स्थानीय लोगों के द्वारा अंचलाधिकारी सह अपर समाहर्ता के विदाई समारोह का भव्य आयोजन किया गया. विदाई समारोह के अवसर पर प्रखंड क्षेत्र के कृष्णपाली गांव निवासी और छपरा समाहरणालय में प्रक्ष्यमान आरडीओ राहुल कुमार सिंह,अंचलाधिकारी आंदर रामेश्वर राम, सिवान कोऑपरेटिव के निर्देशक शकुंतला देवी के पति व करोम पैक्स के प्रबंधक हृदयानंद पांडेय, प्रखंड प्रमुख शान्ती देवी, उप प्रमुख उमेश यादव, प्रखंड कृषि अधिकारी विक्रमा माझी और लाल बाबू यादव प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र दरौली सहित क्षेत्र के कई गणमान्य व्यक्तियों ने सभा में उपस्थित लोगों को संबोधीत किया. प्रखंड क्षेत्र के कृष्णपाली गांव निवासी और छपरा समाहरणालय में प्रक्ष्यमान आरडीओ राहुल कुमार सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि सीओ अरविन्द प्रसाद सिंह का ढाई साल का कार्यकाल प्रशंसनीय रहा.दरौली में पद स्थापित यह पहले अंचलाधिकारी हैं जिन्होंने विगत एक माह में अपनी कार्य कुशलता के बल पर लगातार दो बार- पहली जिला उप समाहर्ता भू हदबन्दी पदाधिकारी सिवान का तथा दूसरी बार अपर समाहर्ता सिवान के रूप में पदोन्नति किया. तदनोपरांत आज सेवानिवृत हो रहे हैं.
