सिवान जिला के रहने वाले प्रशांत कुमार को यूपी सरकार ने प्रदेश पुलिस का नया मुखिया बना दिया है। 300 से अधिक एनकाउंटर में सहयोगी रहे आईपीएस प्रशांत कुमार सिवान के हुसैनगंज प्रखंड के छाता पंचायत स्थित हथौजी गांव के वे रहने वाले हैं। प्रशांत कुमार का चयन तमिलनाडु कैडर में हुआ था। उन्होंने बुधवार शाम को कार्यभार संभाल लिया। बताते चले कि सिवान निवासी आईपीएस प्रशांत कुमार को चार बार वीरता के लिए राष्ट्रपति का पुलिस पदक प्राप्त हो चुका है। आईपीएस प्रशांत कुमार को यूपी का कार्यवाहक डीजीपी बनाए जाने की सूचना मिलने के बाद से उनके गांव छाता पंचायत स्थित हथौजी गांव मैं जश्न का माहौल है। उनके घर बधाई देने वालों का भी तांता लगा हुआ है। गांव के लोग इस सूचना को पाकर खुशी से झूम उठे।
