सिवान जिला के बड़हरिया प्रखंड प्रमुख रहीमा खातून के खिलाफ लाया गया अविश्वास प्रस्ताव गिर गया। बता दें कि प्रखंड प्रमुख रहीमा पर लगे अविश्वास प्रस्ताव आज चर्चा होनी थी। लेकिन रहीमा सहित अन्य चार बीडीसी सदस्य फहीम, आलम पप्पू, समीउल्लाह अंसारी, मधुप मिश्र और मकसूद अहमद ही सदन में पहुंच सके। बीडीसी सदस्यों के सदन में नहीं पहुंचने के कारण बिना चर्चा और मतदान के ही अविश्वास प्रस्ताव गिर गया। इस दौरान सिर्फ प्रमुख समर्थक चार बीडीसी सदस्यों के ही सदन में पहुंचने से प्रमुख रहीमा खातून की कुर्सी बच गई। प्रमुख के खिलाफ बीडीसी सदस्य फहीम आलम, पप्पू की तरफ से लाए गए अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा व मतदान करने के लिए पंचायत समिति की विशेष बैठक बुलाई गई थी। इसके लिए सामाजिक सुरक्षा अंकेक्षण के सहायक निदेशक हिमांशु कुमार पांडेय चुनाव पर्यवेक्षक के रूप में मौजूद थे। साथ ही सिर्फ प्रमुख गुट के चार सदस्य ही पहुंचे। यानी 34 बीडीसी सदस्य सदन में उपस्थित नहीं हो सके। ऐसे में निर्वाची पदाधिकारी ने अविश्वास प्रस्ताव के पारित नहीं होने की घोषणा करते हुए प्रमुख की कुर्सी बरकरार रखी।