सिवान जिला के बड़हरिया प्रखंड के ब्लॉक खेल मैदान में आयोजित डॉ. मो शहाबुद्दीन साहब मेमोरियल ऑल इंडिया फुटबॉल टूर्नामेंट का फ़ाइनल मैच का मुकाबला दुर्गापुर स्टील बनाम दिल्ली के बीच खेला गया। जिसमें दोनों टीम ने काफी सुंदर खेल का प्रदर्शन किया। जिसमें दिल्ली ने हाफ टाइम के पहले दुर्गापुर स्टील मे दो गोल दागकर बढ़त बनाई। वही दूसरे हाफ में दुर्गापुर स्टील के टीम ने एक गोल दाग दिया। खेल के समाप्ती के पहले दिल्ली ने तीसरा गोल दागकर 3-1 से मैच को जीतकर विजेता कप पर कब्जा जमाया। विजेता और उप विजेता कप के साथ एक लाख और 25 हजार का नगद पुरस्कार मुख्य अतिथि ओसामा शहाब, सह संरक्षक मो मोबिन अधिवक्ता, इरफान खान, डॉ अशरफ अली , मुखिया संघ के जिला अध्यक्ष अजय भास्कर ने संयुक्त रूप से दिया। ओसामा शहाब ने कहा कि खेल युवा के बेहतर जीवन के लिए जरूरी है।