बिहार के सिवान जिले की दरौदा की रिपोर्ट: प्रखंड क्षेत्र में लाही गिरने से किसान परेशान है किसानों का कहना था कि सरसों के फूलों में लाही गिरने से पैदावारी कम होगी जिसे किसानों को नुकसान होगा वहीं किसानों का कहना था कि संबंधित विभाग से जानकारी लेकर लाही से बचाव को लेकर उपाय भी किया जा रहा है