भाकपा माले विधायक अमरजीत कुशवाहा ने मंगलवार को महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर माले विधायक समेत तमाम लोगों ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के आदमकद प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें नमन किया। मौके पर विधायक अमरजीत कुशवाहा ने कहा कि ‘मैं पूज्य बापू को उनकी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। मैं उन सभी को भी श्रद्धांजलि देता हूं जो हमारे देश के लिए शहीद हुए हैं। उनका बलिदान हमें लोगों की सेवा करने और हमारे राष्ट्र के लिए उनके सपने को पूरा करने की प्रेरणा देता है। माले विधायक ने कहा कि आज भाजपा की सरकार देश को देश के संविधान को खत्म कर देना चाहती है। लेकिन भाकपा माले के रहते यह संभव नहीं है।