बिहार के सिवान जिला से राहुल कुमार की रिपोर्ट: सिवान पुलिस अधीक्षक ने एक ही थाना में 3 साल या उससे अधिक समय से पदस्थापित कुल 110 एसआई और एएसआई का दूसरे थाने में पदस्थापित किया गया है। बिहार में सियासी उथल- पुथल के बीच सबसे पहले IAS और आईपीएस अधिकारियों का अलग- अलग विभागों में तबादला किया गया। इसके तुरंत बाद सारण रेंज के डीआईजी ने एक ही जिला में 3 साल या उससे अधिक समय से जमे थानाध्यक्ष और पुलिस पदाधिकारियों का तबादला किया। अब एसपी ने सब इंस्पेक्टर असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर का तबादला किया है। यह सभी एक ही थाना में 3 साल या उससे अधिक समय से पदस्थापित थे। बता दें कि एसपी अमृतेश कुमार ने पदभार संभालते ही अधिक समय से एक ही थाना में जमे पुलिस पदाधिकारियों का तबादला किया है । हालाकि इसको लेकर एसपी अमृतेश कुमार ने बताया कि आगामी लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए इन सभी पुलिस पदाधिकारियों का तबादला किया गया है। इन सभी को तत्काल प्रभाव से नव पदस्थापित जॉइन करना है।
